कचरा समझकर न फेकें बची हुई चायपत्ती, खाद की तरह ऐसे करें इस्तेमाल
हम अक्सर बची हुई चायपत्ती को कचरे में फेंक देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसा बता रहे हैं कि आप इस कचरे को संभाल कर रखेंगे.
चायपत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये तत्व पौधों के लिए अमृत से कम नहीं.
चायपत्ती से खाद बनाना बहुत आसान है. आपको ज्यादा मेहनत करने जरूरत नहीं पड़ेगी.
बस आपको बची हुई चायपत्ती को इकट्ठा करना है और इसे अच्छे से सुखाकर मिक्सी में पीस लेना है. अब इस पाउडर को मिट्टी में मिला दें.
यह पौधों के लिए प्राकृतिक टॉनिक का काम करेगा. यह खाद पौधे की बढ़त को तेज करता है और मिट्टी को उपजाऊ बनाता है.
चायपत्ती से बनी खाद सबसे बेहतरीन विकल्प है. यह मिट्टी में जैविक तत्वों की मात्रा को बढ़ाती है.
इससे पौधों को बेहतर पोषण मिलता है और वे ज्यादा हरे-भरे और स्वस्थ दिखते हैं.
चायपत्ती में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व कीटों को दूर रखते हैं. आपको महंगी केमिकल स्प्रे नहीं करना पड़ेगा.
किचन से निकले कचरे का इस तरह से उपयोग किफायती होने साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखता है.
GIPHY App Key not set. Please check settings