ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगलवार भी कहते हैं. वहीं, इस बार 5 बड़े मंगल पड़ेंगे.
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, जो व्यक्ति सच्चे मन से बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करता है, उसकी परेशानियां कम होती हैं और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खुलता है.
आज ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल है. ज्योतिषों के अनुसार, बड़े मंगलवार पर कुछ खास चीजें घर लाने से घर में शुभता का संचार होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
1य हनुमान जी को नारंगी रंग बहुत प्रिय है. इसलिए बड़े मंगल के दिन ताजा नारंगी सिंदूर लाकर हनुमान जी को अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में साहस और ऊर्जा का संचार होता है व सभी बाधाएं भी दूर होती है.
2. बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की छोटी सी गदा और केसरिया ध्वज अपने घर की छत पर लगाएं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती और परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
3. बड़े मंगल पर पूजा घर के लिए एक मिट्टी का दीपक जरूर लाएं. इसे जलाकर हनुमान जी की आरती जरूर करें. घर में खुशियों का आगमन होगा.
4. बड़े मंगल के दिन लाल रंग के वस्तुएं खरीदें और पूजा में लाल वस्त्र चढ़ाएं और खुद भी पहनें. इससे आपका मनोबल बढ़ेगा, कार्यों में सफलता मिलेगी और अगर कुंडली में आपका मंगल कमजोर है तो वह भी मजबूत हो जाएगा.
बड़े मंगल के दिन पूजा करना, व्रत रखना और दान करने को बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से आपको हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
GIPHY App Key not set. Please check settings