in

दुनियाभर में फिर डाउन हुआ Elon Musk का ‘X’, एक दिन में तीसरी बार आई दिक्कत, यूजर्स परेशान

दुनियाभर में फिर डाउन हुआ Elon Musk का ‘X’, एक दिन में तीसरी बार आई दिक्कत, यूजर्स परेशान

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है. कई यूजर्स को लॉग-इन करने और फीड देखने में समस्याएं आ रही हैं. यह दिन में तीसरी बार है कि एक्स डाउन पड़ा हो. एलॉन मस्क ने एक्स के डाउन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.

X

एलॉन मस्क का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ हुआ डाउन (फाइल फोटो)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है. सोमवार को यह तीसरी बार है कि एक्स ठप पड़ा हो. जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने में असमर्थ हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है. 

मस्क ने दावा किया कि एक्स पर साइबर अटैक यूक्रेन क्षेत्र से शुरू हुआ. इसके कारण सेवाएं बाधित हुईं और साइबर सुरक्षा खतरों के बारे में चिंताएं पैदा हुईं. फॉक्स न्यूज पर लैरी कुडलो के साथ अपनी बातचीत के दौरान मस्क ने कहा, “हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ, लेकिन यूक्रेन क्षेत्र से उत्पन्न आईपी एड्रेस के साथ एक्स सिस्टम को नीचे लाने के लिए एक बड़ा साइबर हमला हुआ.”

डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, पहली बार दिक्कत शाम 3:30 बजे आई. फिर शाम 7 बजे लोगों को लॉग-इन करने में भी समस्याएं आने लगी. तीसरी बार शाम को 8:44 बजे फिर से एक्स डाउन हो गया. अलग-अलग स्थानों पर लोग ऐप और साइट पर दिक्कत का सामना करना लगे. दुनियाभर के ज्यादा मुल्कों में एक्स को लेकर यूजर्स ने शिकायत की.

यूनाइटेड किंग्डम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत समेत कई देशों ने इसकी शिकायत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर की. वैश्विक स्तर पर 40,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने सेवा अवरोधों की शिकायतें दर्ज कराई हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट रिपोर्ट करता है कि 56 प्रतिशत उपयोगकर्ता ऐप में ही समस्याएं झेल रहे हैं, जबकि 33 प्रतिशत वेबसाइट पर समस्या का सामना कर रहे हैं. अन्य 11 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शनों में समस्या की सूचना दी है.

यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क के 7 साल के सौतेले भाई में क्यों है चीन को दिलचस्पी? पिता ने बताई वजह

शुरुआत में, एक्स ने इस मुद्दे को स्वीकार नहीं किया. वहीं यूजर्स लगातार समस्याओं की रिपोर्ट करते रहे. इस समस्या ने यूजर्स को खासा निराश किया. उनका कहना है कि कंपनी की ओर से जवाबदेही की कमी है. 

 

There was (still is) a massive cyberattack against 𝕏.

We get attacked every day, but this was done with a lot of resources. Either a large, coordinated group and/or a country is involved.

Tracing … https://t.co/aZSO1a92no

सम्बंधित ख़बरें

— Elon Musk (@elonmusk) March 10, 2025

एलॉन मस्क ने एक्स के डाउन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. मस्क ने लिखा कि हमारे खिलाफ बहुत बड़ा साइबर हमला हुआ था (अभी भी रो रहा है). हमारे पर बहुत सारे संसाधनों के साथ साइबर अटैक किया गया था. इस हमले में कोई बड़ा समूह या देश शामिल है. 

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    Inter Milan Reaches Champions League Final With BlockDAG on Board, While TRX Volume Hits $750M and DOGE Drops 5%

    Inter Milan Reaches Champions League Final With BlockDAG on Board, While TRX Volume Hits $750M and DOGE Drops 5%

    MP: पति के सामने प्रेमी को उतारने पड़े कपड़े, फिर दंपति ने उतारा मौत के घाट

    MP: पति के सामने प्रेमी को उतारने पड़े कपड़े, फिर दंपति ने उतारा मौत के घाट