in

मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति राहुल संग हुईं रोमांटिक

मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति राहुल संग हुईं रोमांटिक

मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति राहुल संग हुईं रोमांटिक

एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जल्द मां बनने वाली हैं. अथिया अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. अब उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया है.

अथिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अथिया शेट्टी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के साथ-साथ पति केएल राहुल संग रोमांटिक होते भी देखा जा सकता है.

फोटोज में राहुल आउट अथिया सोफा पर एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले बैठे हैं. दोनों के चेहरे पर हंसी है. क्रिकेटर पत्नी के बेबी बंप को सहला भी रहे हैं.

कुछ और तस्वीरों में दोनों की मस्ती देखी जा सकती है. तस्वीरों से ही जाहिर है कि राहुल और अथिया पेरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं.

इसके अलावा अथिया शेट्टी को हर-भरे पार्क में देखा जा सकता है. व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हैं. उनका बेबी बंप दिख रहा है. फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज पसंद आ रहा है.

फोटोज देख फैंस राहुल और अथिया को दुआएं दे रहे हैं. अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वो बेबी को देखने के लिए बेसब्र हैं.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में हुई थी. दोनों ने ऐलान किया था कि 2025 में उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. दोनों जल्द पेरेंट्स बनेंगे.

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    Chappell Roan follows in Beyonce’s footsteps with surprising move close to home

    Chappell Roan follows in Beyonce’s footsteps with surprising move close to home

    UP: संभल और कानपुर में होली वाले दिन इस वक्त अदा की जाएगी जुमे की नमाज, जामा मस्जिद कमेटी का ऐलान

    UP: संभल और कानपुर में होली वाले दिन इस वक्त अदा की जाएगी जुमे की नमाज, जामा मस्जिद कमेटी का ऐलान