in

युद्ध के माहौल में जरूर ऑन रखें फोन की ये सेटिंग, मिलेंगे Emergency Alerts

युद्ध के माहौल में जरूर ऑन रखें फोन की ये सेटिंग, मिलेंगे Emergency Alerts

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आपको अपने फोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स को ऑन रखना चाहिए. ये सेटिंग इमरजेंसी में आपकी मदद करेगी.

ऑन रखें ये सेटिंग 

हम बात कर रहे हैं Emergency Alert सेटिंग की. किसी भी आपात की स्थिति में सरकार Emergency Alert के जरिए नागरिकों को जरूरी जानकारी देती है. 

ऑन रखें Emergency Alert

पिछले साल हमने इस फीचर की टेस्टिंग भी देखी थी, जिसमें अलर्ट साउंड के साथ लोगों को एक टेस्ट मैसेज भेजा गया था. ये सर्विस आपात स्थिति में जानकारी देने के लिए तैयार की गई है. 

पिछले साल किया था टेस्ट 

ऐसे इमरजेंसी अलर्ट्स के लिए आपको अपने फोन में एक सेटिंग को ऑन करनी होगी. सबसे पहले बात करते हैं Android Phone यूजर्स की. 

ऑन होनी चाहिए सेटिंग 

Android यूजर्स को सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको स्क्रॉल करते हुए Safety and Emergency के विकल्प पर जाना होगा.

बहुत आसान है तरीका 

यहां आपको कई सारे अलर्ट ऑप्शन मिलेंगे, जिन्हें आपको ऑन कर देना चाहिए. आपको Wireless Emergency Alerts को ऑन रखना चाहिए. 

सभी सेटिंग्स कर दें ऑन 

वहीं iPhone में आपको इन सेटिंग्स को ऑन रखने के लिए सबसे पहले Setting में जाना होगा. इसके बाद आपको Notifications के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

iPhone में भी मिलेगा ऑप्शन

यहां आपको स्क्रॉल करने पर Government Alerts का विकल्प मिलेगा. आपको इस टॉगल को ऑन कर देना चाहिए, जिससे फ्यूचर में कोई अलर्ट आपसे मिस ना हो.

इस सेटिंग को कर दें ऑन 

ध्यान रखें कि एक्स्ट्रीम इमरजेंसी अलर्ट के लिए सेटिंग बाय डिफॉल्ट ऑन रहती है. हालांकि, आपको इन कस्टम सेटिंग्स को भी ऑन रखना चाहिए, जिससे कोई अपडेट मिस ना हो.

इस बात का रखें ध्यान 

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    PAK ने भारत पर मिसाइल-ड्रोन और फाइटर जेट्स से किया हमला, जानें कितनी है इन हथियारों की ताकत

    PAK ने भारत पर मिसाइल-ड्रोन और फाइटर जेट्स से किया हमला, जानें कितनी है इन हथियारों की ताकत

    Is this Princess Kate’s favourite midi dress? I’ve found a stunning high street lookalike

    Is this Princess Kate’s favourite midi dress? I’ve found a stunning high street lookalike