in

हिमाचल के बिलासपुर में खूनी होली! कांग्रेस के पूर्व MLA पर 12 राउंड फायरिंग, अस्पताल में एडमिट

हिमाचल के बिलासपुर में खूनी होली! कांग्रेस के पूर्व MLA पर 12 राउंड फायरिंग, अस्पताल में एडमिट

होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. घटना के बाद बंबर ठाकुर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अज्ञात हमलावरों की फायरिंग के दौरान पूर्व विधायक का पीएसओ भी गोली लगने से घायल हो गया है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में कहा कि, उन्होंने बंबर ठाकुर से बात की और बेहतर इलाज के लिए एम्स में एडमिट होने के लिए कहा लेकिन वह आईसीएमसी में ही इलाज कराना चाहते हैं. सीएम ने आगे कहा कि, उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंबर ठाकुर अपने आवास पर ही मौजूद थे.  उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. इस दौरान बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ गोली लगने से घायल हो गए. बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं. 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. इस वारदात में शामिल हमलावरों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद हुए चारों हमलावर

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में करीब चार हमलावर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर दो हमलावर फायरिंग करते हैं जबकि दो हमलवार गेट पर खड़े रहते हैं. जिसके बाद हमलावर भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस भी सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान में जुट गई है. 

बता दें कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस हमले का जो मुख्य आरोपी है उसके ऊपर कोर्ट परिसर में गोली चलाने के मामले में पुलिस बंबर ठाकुर के बेटे को भी गिरफ्तार कर चुकी है. 

कुछ समय पहले ही बंबर ठाकुर ने अपनी जान को एक बार फिर खतरा बताया था. बंबर ठाकुर ने कहा था कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही है. 

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    सोना तस्करी के केस में एक्ट्रेस रन्या राव की जमानत याचिका खारिज, जेल में ही रहेंगी

    सोना तस्करी के केस में एक्ट्रेस रन्या राव की जमानत याचिका खारिज, जेल में ही रहेंगी

    सलमान पर चढ़ा होली का रंग, जश्न में डूबीं शिल्पा-रवीना, सितारों ने मनाया रंगों का त्योहार

    सलमान पर चढ़ा होली का रंग, जश्न में डूबीं शिल्पा-रवीना, सितारों ने मनाया रंगों का त्योहार