in

UP: संभल और कानपुर में होली वाले दिन इस वक्त अदा की जाएगी जुमे की नमाज, जामा मस्जिद कमेटी का ऐलान

UP: संभल और कानपुर में होली वाले दिन इस वक्त अदा की जाएगी जुमे की नमाज, जामा मस्जिद कमेटी का ऐलान

संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटियों ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की वजह से नमाज का समय बदल दिया है. अब 14 मार्च को दोपहर ढाई बजे नमाज अदा की जाएगी. हिंदू-मुस्लिम समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. प्रशासन ने भी सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का आग्रह किया है.

X

संभल और कानपुर में जुम्मे की नमाज का समय बदला (Photo-PTI)

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण नमाज के समय को लेकर जो असमंजस था, वह दूर हो गया है. संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि 14 मार्च 2025 को जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी.

संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने ऐलान किया कि यह निर्णय शहर में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की.

नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी

सम्बंधित ख़बरें

हर धर्म के लोग अपने त्योहार और धार्मिक कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करें. अगर कहीं कोई समस्या होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. इसी तरह कानपुर की जामा मस्जिद ने भी जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे कर दिया है. मस्जिद प्रबंधन ने बाहर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी दी है.

नोटिस में लिखा गया है कि 14 मार्च को होली को देखते हुए जुमा की नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी. सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें.

होली और जुमे की नमाज को प्रेम से मनाएं

मस्जिद कमेटी ने यह भी कहा कि अगर कोई अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहे, तो वहां भी जा सकता है. प्रशासन और मस्जिद कमेटी ने लोगों से अपील की है कि होली और जुमे की नमाज को प्रेम और सौहार्द से मनाएं.

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति राहुल संग हुईं रोमांटिक

    मां बनने वाली हैं अथिया शेट्टी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति राहुल संग हुईं रोमांटिक

    Skincare fanatics swap Molly-Mae’s £50 Elemis cleansing balm for £20 version that’s ‘just as luxurious’

    Skincare fanatics swap Molly-Mae’s £50 Elemis cleansing balm for £20 version that’s ‘just as luxurious’