in

पापा बने कॉमेडियन परितोष, ‘एकादशी’ के दिन घर आई नन्ही परी, बोले

पापा बने कॉमेडियन परितोष, ‘एकादशी’ के दिन घर आई नन्ही परी, बोले

Credit: Paritosh Tripathi

स्टैंडअप कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी पिता बन गए हैं. 23 मई की सुबह इनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया. परितोष खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

परितोष बने पिता

हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में परितोष ने बताया कि पत्नी की डिलीवरी से 3 दिन पहले उन्होंने कह दिया था कि इस बार घर में बेटी आने वाली है.

परितोष ने कहा- शुक्रवार के दिन सुबह 10.10 पर बेटी ने जन्म लिया. वो भी एकादशी के दिन. हम लोगों ने सोचा था कि बेटी आए और बेटी आ गई.

हम लोगों के लिए ये एक ब्लेसिंग की तरह है. मैंने मीना की डिलीवरी से 3 दिन पहले कह दिया था कि बिटिया ही आ रही है. मुझे गट फीलिंग आ रही थी. 

पेरेंट्स के लिए बच्चा होना एक बड़ी ब्लेसिंग होती है. बेटा होता तो भी अच्छा लगता, पर बेटी हुई है तो बहुत अच्छा लग रहा है. 

जब मैंने उसको अपनी गोद में लिया तो मेरे लिए वो फीलिंग ही अलग थी. हमारे परिवार में बेटी किस पर गई है, इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

हालांकि, परितोष और मीनाक्षी ने अभी बेटी का नाम नहीं सोचा है, लेकिन जल्द ही ये इसकी घोषणा करेंगे. मीनाक्षी जब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगी तो वो बेटी को लेकर अपने गांव जाएंगे.

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, पढ़ें

    दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, पढ़ें

    Amazon Memorial Day Sale 2025: Get Up to 71% on Apple Tech, Grooming Supplies, Gear, and More

    Amazon Memorial Day Sale 2025: Get Up to 71% on Apple Tech, Grooming Supplies, Gear, and More