in

DJ बने अभय देओल, क्या पैसे कमाने का ढूंढ लिया नया जरिया? लुक्स पर फिदा फैन्स

DJ बने अभय देओल, क्या पैसे कमाने का ढूंढ लिया नया जरिया? लुक्स पर फिदा फैन्स

साल 2023 में 49 साल के एक्टर अभय देओल को आखिरी बार पर्दे पर देखा गया था. वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में ये नजर आए थे. 

DJ बने अभय देओल

पिछले 2 साल से ये पर्दे से दूर हैं. हाल ही में अभय को गुड़गांव के एक क्लब में डीजे के रूप में देखा गया. क्राउड के लिए वो डीजे बजाते नजर आए. 

सोशल मीडिया पर अभय का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स उनके स्टाइल और चार्मिंग पर्सनैलिटी को काफी पसंद कर रहे हैं. 

पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब अभय देओल, डीजे बने हैं. इससे पहले भी वो इसी जगह पर कई बार डीजे प्ले करते नजर आ चुके हैं.

अभय के स्टाइल और चार्म को देखते हुए एक फैन ने लिखा- देओल में डी का मतलब है डीजे. अभय की ये फेवरेट जगह है. काफी डैशिंग लगते हैं अभी भी. 

कई फैन्स ने उन्हें ‘देव डी’ कहा. क्योंकि इस फिल्म में अभय का जो लुक था, वही डीजे प्ले करते हुए सभी ने स्पॉट किया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभय ने अपने करियर में कई दमदार फइल्में दी हैं. इसमें ‘ओए लकी लकी ओए’ से लेकर ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ शामिल है.  

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    पाकिस्तान के लिए ‘एसेट’ बन गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, युद्ध के दौरान भी दुश्मनों से साधा था स

    पाकिस्तान के लिए ‘एसेट’ बन गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, युद्ध के दौरान भी दुश्मनों से साधा था स

    Chaotic deliveries, colorful co-op action RPGs and other new indie games worth checking out

    Chaotic deliveries, colorful co-op action RPGs and other new indie games worth checking out