in

संभल जामा मस्जिद के सर्वे विवाद पर कल दोपहर दो बजे फैसला सुनाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट

संभल जामा मस्जिद के सर्वे विवाद पर कल दोपहर दो बजे फैसला सुनाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट

संभल की जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट सोमवार को अहम फैसला सुनाएगा. ये फैसला मस्जिद कमेटी द्वारा दाखिल की गई सिविल रिवीजन याचिका पर आएगा, मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में मामले की पोषणीयता (maintainability) को चुनौती दी है.

मस्जिद कमेटी ने 19 नवंबर 2024 को सिविल कोर्ट द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को चुनौती दी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 13 मई को मस्जिद कमेटी की सिविल रिवीजन याचिका पर बहस पूरी हो गई थी, इसके बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल जज बेंच ने फैसला सुरक्षित रखने का ऐलान कर दिया था. अब इस पर फैसला सोमवार दोपहर 2 बजे सुनाया जाएगा. हालांकि जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल जज बेंच के निर्णय से पहले ही दोनों पक्षों ने मन मुताबिक निर्णय न आने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के संकेत दे दिए हैं. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से ये तय होगा कि हरिहर मंदिर का अस्तित्व तलाशने के लिए जामा मस्जिद के सर्वे का मामला संभल की जिला अदालत में सुनवाई योग्य है अथवा नहीं. यानी मुकदमा चलेगा या नहीं. 

सम्बंधित ख़बरें

वहीं,  28 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI को 48 घंटे के अंदर सर्वे और रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. संभल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण आदेश को लेकर एएसआई ने रिव्यू अर्जी दाखिल की थी. बता दें कि 8 जनवरी 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए सिविल कोर्ट द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश पर रोक लगा दी थी.

बता दें कि संभल में पिछले साल 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस पूरी हिंसा की जांच एसआईटी कर रही है. यह मामला कई दिनों तक चर्चा का विषय रहा है.

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    Gatineau Park deserves some love, so please pass this bill

    Gatineau Park deserves some love, so please pass this bill

    पाकिस्तान के लिए ‘एसेट’ बन गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, युद्ध के दौरान भी दुश्मनों से साधा था स

    पाकिस्तान के लिए ‘एसेट’ बन गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, युद्ध के दौरान भी दुश्मनों से साधा था स