in

Varanasi Crime: नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया पुराने आशिक का कत्ल, ऐसे खुला बेवफा गर्लफ्रेंड का राज

Varanasi Crime: नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया पुराने आशिक का कत्ल, ऐसे खुला बेवफा गर्लफ्रेंड का राज

हैरान कर देने वाली कत्ल की ये वारदात बनारस के जैतपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां औसानगंज इलाके में 14 मार्च की रात इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था. दरअसल, शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में रात लगभग 11 बजे दिलजीत की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

X

पुलिस ने लड़की और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

रोशन जायसवाल

वाराणसी,
19 मार्च 2025,
(अपडेटेड 19 मार्च 2025, 8:43 PM IST)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने आशिक को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को होली की रात अंजाम दिया गया था. अब पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

हैरान कर देने वाली कत्ल की ये वारदात वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां औसानगंज इलाके में 14 मार्च की रात इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया था. दरअसल, शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में डीएवी पीजी कॉलेज के पास रात लगभग 11 बजे दिलजीत उर्फ रंगोली की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त दिलजीत अपने घर के बाहर खड़ा था और अपनी पुरानी प्रेमिका से ही फोन पर बात कर रहा था.

ठीक उसी वक्त अचानक एक बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए दिलजीत पास पहुंचा. फिर फिल्मी अंदाज में उसने चलती बाइक से ही दिलजीत के सीने पर गोली मार दी और फरार हो गया. आस-पास मौजूद लोग फौरन दिलजीत को करीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दिलजीत की मौत हो जाती है. हमले की यह पूरी घटना CCTV में कैद भी हो गई.

 

पता चला है कि मृतक दिलजीत की कुछ ही महीनों पहले मंगनी भी हो गई थी, लेकिन वह अपनी पुरानी प्रेमिका को छोड़ नहीं पा रहा था. जबकि वो लड़की दिलजीत से निजात पाना चाहती थी. लिहाजा, उस लड़की ने अपने नए आशिक राजकुमार की मदद ली, जो चंदौली के मुगलसराय के रहने वाला है. हैरानी की बात है कि दिलजीत ने ही कभी अपनी प्रेमिका से राजकुमार की मुलाकात कराई थी और तीनों में अच्छी जान-पहचान भी थी. 

सम्बंधित ख़बरें

उसी राजकुमार की वजह से उस लड़की ने अपने प्रेमी दिलजीत से ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन दिलजीत अपने पहले प्यार को छोड़ना नहीं चाहता था. यही वजह थी कि उस शातिर लड़की ने अपने नए आशिक राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत को रास्ते से हटाने की साजिश रची. और इस बाबत एक महीने पहले से प्लान भी बनाना शुरू कर दिया था. 

वाराणसी के ADCP सरवणन टी. ने बताया कि वीडियो चैट के जरिये राजकुमार ने युवती को वो असलहा भी दिखाया था, जिसका इस्तेमाल करके दिलजीत को रास्ते से हटाने की योजना थी. फिर, होली की रात आई और दिलजीत को उसी के घर के बाहर राजकुमार ने गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया था. जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पूरी कहानी का खुलासा हो गया. 

इसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर पूरी हत्या की प्लानिंग में शामिल युवती और उसके नए आशिक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहे की तलाश कर रही है.

What do you think?

Newbie

Written by Buzzapp Master

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

    यमन में अमेरिका की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक, हूतियों के हथियार गोदाम और मिसाइल प्लेटफॉर्म किए तबाह

    यमन में अमेरिका की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक, हूतियों के हथियार गोदाम और मिसाइल प्लेटफॉर्म किए तबाह

    Consumer Reports calls out slapdash AI voice-cloning safeguards

    Consumer Reports calls out slapdash AI voice-cloning safeguards